जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ने स्वंय सेवकों, एनजीओं के सहयोग से बाँटा राशन 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ने स्वंय सेवकों, एनजीओं के सहयोग से बाँटा राशन 



ग्रेटर नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्धनगर जिले की पूर्ण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनाक्षी सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 23 अप्रैल 2020 से 30 अप्रैल 2020 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के पैनल पर नामित पराविधिक स्वंय सेवकों, एनजीओ आदि के सहयोग से जनपद में विभिन्न क्षेत्रों बरौला, हरौला,दादरी, सेक्टर 49 नोएडा, भंगेल, बीटा वन, क्षेत्र में रह रहे श्रमिकवर्ग, गरीब, असहाय एंव जरूरतमंद जनसामान्य के मध्य धर्मार्थ में खाद्य सामग्री का वितरण एंव आवश्यकतानुसार चिकित्सा आदि सुविधायें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन उपलब्ध कराई गई है। इस के अतिरिक्त विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कासना, पी थ्री,नॉलेज पार्क,औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे गरीब, असहाय व जरूरतमंद परिवारों के मध्य प्रतिदिन पृथक-पृथक क्षेत्रों में 200-250 पैकिट पका हुआ भोजन, आवश्यकतानुसार मास्क एंव रसद सामग्री आटा, चावल, नमक आदि वितरण किया जा रहा है।